जल जीवन मिशन के कार्य में हुई लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सांसद कैराना  प्रदीप चौधरी एवं जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा हेतु जनपद में किये गये कार्यों की प्रगति के संबंध बैठक आहूत की गयी। सांसद प्रदीप चौधरी ने हर घर जल योजना के तहत बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना इस तरह से बनाई जाए जिससे जन सामान्य को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाए। उन्होने कहा कि जो सडकें टूटी हुई है उनके मरम्मत का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने अवशेष गांवों में भूमि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। 

डीएम डाॅ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि शिथिल प्रगति पर कंपनियां बहाना ना बनाएं, बल्कि बेहतर कार्य योजना बनाकर निर्धारित अवधि में लक्षित कार्य पूरा करें अन्यथा की स्थिति में एफआईआर के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हर घर नल-हर घर जल केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित में महत्वाकांक्षी एवं शीर्ष प्राथमिकता की योजना है, इस योजना के धरातल पर क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य के लिए चिन्हित विवादित भूमि को यथाशीघ्र निस्तारित करते हुए उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। डीएफओ को निर्देश दिए कि जिन चिन्हित स्थलों पर वृक्ष लगे हुए है उसकी अनापत्ति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध करवाएं ताकि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, ज्वाईट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद, अधिशासी अभियन्ता जल निगम योगेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post