असम राइफल्स अगरतला सेक्टर के डीआइजी ने त्रिपुरा के राज्यपाल से मुलाकात की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। असम राइफल्स के अगरतला सेक्टर के उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर मनीष राणा, एसएम ने राजभवन में त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू से मुलाकात की। बातचीत के दौरान ब्रिगेडियर राणा ने राज्यपाल को त्रिपुरा के लोगों की सेवा करने में अगरतला सेक्टर द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में  जानकारी दी।  साथ ही अन्य उत्तर पूर्वी राज्यों में असम राइफल्स का योगदान से भी अवगत कराया।  ब्रिगेडियर राणा ने राज्यपाल को मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में सेक्टर का योगदान और स्थानीय आबादी की सहायता के लिए उठाए गए सक्रिय उपायों के बारे में भी अवगत कराया। बैठक में असम राइफल्स द्वारा त्रिपुरा के लोगों को दिए गए अटूट समर्थन को रेखांकित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post