शि.वा.ब्यूरो, नकुड़। केएलजीएम इंटर कालेज में आज कक्षा 12 के बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने कहा कि सभी को अपने जीवन में उचित लक्ष्य का चयन कर उस पर चलने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में संध्या सिंह, सहेंद्र पाल सिंह, जयवीर सिंह,मुकेश कुमार, शिव कुमार वर्मा,सुभाष गुप्ता,संजय कौशिक,संजय सिंह ,हरेंद्र सिंह,अनुज कुमार सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।