रोटरी कल्ब की कार रैली को एसपी ने किया रवाना

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। रोटरी कल्ब की 17 कार के साथ 57 रोटेरियन द्वारा भारत भ्रमण में नशीले पदार्थों युवाओं में बढते प्रचलन रोकने एवं अन्य विषयों पर जागरुकता फैलाने के लिए मुंबई पूणे से कार रैली शुरू की गई।सिलीगुड़ी से डिबरुगढ तेजपूर मेघालय नागालैंड होते हुए कल रात शिलचर पहुंची। रोटरी कल्ब आफ शिलचर ग्रेटर एवं रोटरी कल्ब की सभी ईकाइयों ने भव्य स्वागत किया। आपसी विचारों एवं उदेश्यों का आदान प्रदान किया। रोटेरियन मूलचन्द बैद ने बताया कि ईश्वरीय एवं मानवता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शिलचर में रैली पहुँच गयी तो हमने इनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। 

कार रैली को डीएसए से पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने रवाना करते हुए कहा कि युवाओं के लिए नशीली दवाओं एवं अन्य सामग्री हम पकड़ कर हमारे इलाके को नशा मुक्त कर रहे हैं। आपका अभियान सफल हो यही कामना करते हैं। कार रैली में आये बंधुओं ने शिलचर रोटरी कल्ब की सभी शाखाओं रोटरी कल्ब ग्रेटर रोटरी कल्ब शिलचर एवं रोटरी कल्ब आफ शिलचर ग्रीनलैंड का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आत्मीयता से स्वागत किया तथा पथ प्रदर्शक बनकर रास्ता आसान किया। 

तीनों कल्बों के अध्यक्ष मूलचन्द बैद ने विदा करते हुए ईश्वर से मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए बताया कि आइजल से अगरतला फिर करीमगंज बदरपुर होते हुए पूर्वोत्तर की यात्रा संपन्न करेंगे। बङी संख्या में रोटरी कल्ब की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों पत्रकारों एवं दर्शकों ने हिस्सा लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post