विकास खण्ड शाहपुर परिसर में रोजगार मेला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 27 फरवरी को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत जनपद के विकास खण्ड शाहपुर परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 05 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 266 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमे कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 105 अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार द्वारा रोजगार मेले का उद्वघाटन किया गया। 

रोजगार मेले में चयनित हुए 15 अभ्यर्थियों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गयेकार्यक्रम में जिला समन्वयक व नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि स्वेच्छा अनुसार कार्य क्षेत्र में प्रतिभाग करे। उन्होंने ग्रामीण अभ्यर्थियों को कौशल विकास मिशन की गतिविधियों के बारे में भी बताया। उन्होंने रोजगार मेंले में उपस्थित अभ्यार्थियों से आह्वान किया कि वह ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेलों में अधिक से अधिक अभ्यार्थी भाग ले और आत्म निर्भर बनें। कार्यक्रम में अक्षय, मन्जू शर्मा, अरविन्द कुमार, सुनील कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी रोजगार मेला दिनांक 28 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लोई परिसर में आयोजित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post