पूर्वमंत्री राजेंद्र राणा की पुत्री प्रियंवदा राणा भाजपा में शामिल

गौरव सिंघल, देवबंद। पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा की पुत्री एवं सपा नेता कार्तिकेय राणा की बहन सामाजिक संस्था समर्पण की संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी प्रियंवदा राणा ने आज अपने समर्थकों के साथ लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रियंवदा राणा ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा नेताओं ने उनका पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। 

इस मौके पर प्रियंवदा राणा ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और वह पार्टी को मजबूत करने के साथ ही पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी। इस दौरान उनके साथ प्रिंस सैनी, हिमांशु सैनी आदि की मौजूदगी रही।वरिष्ठ समाजसेवी प्रियंवदा राणा के भाजपा में शामिल होने पर देवबंद नगर सहित जिलेभर के लोगों में खुशी व्याप्त है।



Post a Comment

Previous Post Next Post