माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का पीएम-उषा के तहत चयन

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पीएम-उषा योजना के डिजीटल शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया। पीएम-उषा के अन्तर्गत माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय को रूपए 20 करोड़  की धनराशि का अनुदान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 एचएस सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की। 

कुलपति प्रो0 एचएस सिंह ने कहा कि पीएम-उषा के तहत विश्वविद्यालय का चयनित होना बड़े गर्व का विषय है। पीएम-उषा के तहत चार मदों में धनराशि प्राप्त हुई है, जिसमें इन्फ्राट्रक्चर में एक केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। रैनोवेशन अपग्रेडेशन के तहत विश्वविद्यालय के पुराने भवन को रैनोवेट कराया जायेगा तथा एक स्मार्ट आटो लैक्चर रिर्काडिंग सैन्टर स्थापित किया जायेगा, जिसमें प्रोफेसरों के लैक्चर रिकार्ड कर लाईव प्रसारण किया जायेगा, जिससे विद्यार्थी कही भी लाइव जुड़कर शिक्षण कार्य कर सकेगा। समस्त क्लास रूम को डिजिटल कराया जाना भी प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय के अन्दर 200 कम्प्यूटर की एक लैब स्थापित करायी जायेगी। एक सैन्ट्रल इन्स्ट्रमैटेशन फैसलिटी सैन्टर की स्थापना की जायेगी जिससे विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों के शौधार्थियों को शोध करने में सहायता होगी। इस लाइव प्रसारण को विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने तथा विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने देखा। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव  वीरेन्द्र कुमार मौर्य, परीक्षा नियंत्रक अरूण कुमार यादव, वित्त नियंत्रक  सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, उपकुलसचिव कमल कृष्ण, प्रो0 विनोद कुमार समन्वयक शैक्षणिक, पीएम-उषा समन्वयक ऋषिपाल सिंह, प्रो0 प्रवीण कादियान, डॉ0 विजय प्रताप, डॉ0 सन्नी गोस्वामी तथा जनप्रतिनिधियों में लवप्रीत राणा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, रविन्द्र सिंह पुण्डीर, युवा भाजपा नेता, अनूप सिंह, ग्राम प्रधान आंसनवाली एवं जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, दीपक पुण्डीर, संघ चालक पुंवारका खण्ड, अंकुर शर्मा मण्डल मंत्री भाजपा आदि उपस्थित रहे। इस लाइव प्रसारण के तकनीकी सहायता टीम के सदस्य इजींनियर विवेक पुण्डीर तथा पंकज कुमार, अभिषेक वशिष्ठ व अरविन्द आदि रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post