शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा है कि आपके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को जो भारत रत्न दिया है, इससे आपने हमारे समाज की नहीं, बल्कि पूरी किसान व मजदूर बिरादरी का दिल जीत लिया है।
जाट महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयवीर सिंह ने कहा कि हमारे पास आपकी प्रशंसा में कहने के लिए शब्द ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम आपकी वह आपकी सरकार की जितनी प्रशंसा करें, वो कम है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा लगभग 4 दशकों से चली आ रही मांग को पूरा करने का काम किया है, क्योंकि चौधरी चरण सिंह किसान की आत्मा में रचे और बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसे पूरा अपने करोड़ जनता का भी दिल जीतने का काम किया है। जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने देश एवं देश की राजनीति में रहते हुए किसानों के हितों में बहुत ही प्रशासनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि चरण सिंह के सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में जमींदारी प्रथा खत्म करना, पटवारी के सर्वाधिकार को खत्म करना शामिल है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के गृहमंत्री व प्रधानमंत्री रहते हुए राष्ट्र निर्माण के अनेकों कार्य किये थे। उन्होंने कहा कि ऐसी विलक्षण शख्सियत को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करके आपने राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद जाट महासभा के महासचिव ओमकार अहलावत, मुख्य संरक्षक केडी वर्मा, संरक्षक रामपाल वर्मा, देवी सिंह व कर्नल ओमप्रकाश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयवीर सिंह, सुनील चौधरी, विजय कुश, जगबीर सिंह, यशपाल सिंह, बृजेश चौधरी, दीपक बालियान, सुरेंद्र वीर सिंह एडवोकेट व जाट महासभा कार्यकारिणी पदाधिकारी, ब्रजवीर एडवोकेट, प्रविन्द्र दहिया, सुंदर पाल सिंह, मनोज कुमार, कृष्ण पाल, एडवोकेट देवेंद्र तोमर, ऋषिपाल सिंह, कुलदीप सिवाच, रविंद्र पवार, मनोज राठी, रणधीर सिंह दरोगा, गजेंद्र पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।