अखिल भारतीय सेवक संघ के तत्वाधान में एक राष्ट्र एवं शिक्षा व्यवस्था विषय पर सेमिनार आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। अखिल भारतीय सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में एक राष्ट्र एवं शिक्षा व्यवस्था सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने एक राष्ट्र एवं शिक्षा व्यवस्था पर बल देते हुए बार एसोसिएशन हाल इलाहाबाद में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की। 

हाईकोर्ट परिसर के निकट स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित सेमिनार को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए सर्व समाज सेवा संस्थान के सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान सिंह ने कहा कि इस तरह के परिवर्तन के लिए सामूहिक ऊर्जा एवं भावना चाहिए। उन्होंने कहा कि उसके लिए पहले प्रत्येक मोहल्ला, महानगर, शहर, कस्बा एवं गांव में तन मन धन से निःस्वार्थ समर्पित भावना से दीर्घकालीन सेवा प्रकल्पों के माध्यम से एक बहुत बड़ा सशक्त संगठनात्मक नेटवर्क खड़ा करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद इस मिशनरी के लाखों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास तथा मेहनत से एकत्रित जन सैलाब की इस मांग की बदौलत सत्ता प्राप्त कर ष्एक राष्ट्र एवं शिक्षा व्यवस्थाष् के स्वप्न को साकार किया जा सकता है। 

सेमिनार में पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश पाण्डेय सहित अनिल सिंह चौहान, समर बहादुर यादव, विश्व नाथ कटियार, डा.राम चन्द्र प्रजापति, राम सागर यादव, गोकरन सिंह, राम सागर चौधरी, अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पीसी सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय सेवक संघ प्रधान महासचिव रण विजय सिंह यादव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post