गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के भायला मार्ग पर सभासद डॉ. वाजिद मलिक के आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सहित नवगठित मेला कमेटी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग व मेला चेयरमैन अंकित राणा सहित सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि इस वर्ष मेला दिव्य और भव्य होगा। भावनाओं को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रम कराए जाएंगे। मेला चेयरमैन अंकित राणा ने कहा कि मेले में मनोरंजन के लिए भरपूर साधन होंगे। साथ ही यह ख्याल रखा जाएगा कि कोई कार्यक्रम ऐसा न हो जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। इस दौरान सभासद औसाफ सिद्दीकी, विपिन त्यागी, मो. शहजाद, आरिफ, पूर्व सभासद विनय कुच्छल काका आदि मौजूद रहे।