शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया जिसमें स्कूल के निर्देशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्य साक्षी सिंह व समस्त शिक्षक के साथ मिलकर सरस्वती माता की पूजा अर्चना की । उसके बाद प्रधानाचार्य ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि बसंत पंचमी सर्दी की विदाई और बहार के स्वागत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हवा में खुशबू, पेड़ों पर नए पत्ते, चारों ओर पीले रंग की छटा - सब कुछ मन को मोह लेता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पीले कपड़े पहनकर विद्यार्थी मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हैं और विद्या प्राप्ति की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाना, मिठाई खाना, रंगोली बनाना - ये सब इस पर्व की रंगारंग रस्में हैं। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी आशा और हर्ष का त्योहार है, जो हमें जीवन में नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि इसी दिन मां सरस्वती, विद्या और कला की देवी की पूजा होती है। विद्यार्थी पीले वस्त्र धारण करके पुस्तकों और वीणा को पूजते हैं, ज्ञान प्राप्ति की कामना करते हैं। पतंग उड़ाना, रंगोली बनाना, पीले रंग का भोजन बनाना - ये सब उत्सव के रंग को और बढ़ा देते हैं। बसंत पंचमी हमें प्रकृति से जुड़ने और ज्ञान की अहमियत समझने का मौका देती है । कार्यक्रम में स्कूल के सभी प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर),रितु, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, शैलजा, आस्था, अमरप्रीत, इशविंदर, रेखा, गुलनाज, कंचन, साक्षी, श्वेता, पूजा ,रवि, सौरभ, हिमांशु , सुमित गुप्ता, तुषार आदि का सहयोग रहा ।