शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव मियानगी में रंजिश के चलते छुट्टी पर घर आए सैनिक को लाठी डंडों और सरियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बता दें कि गांव मियानगी निवासी देवेंद्र पुत्र बलबीर सेना में तैनात है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। बीती देर रात वह गांव में ही एक दुकान पर बच्चों के लिए सामान खरीदने गया था। आरोप है कि रंजिश के चलते रास्ते में ही दूसरे पक्ष के कई लोग उसके साथ गाली- गलौज करने लगे, जब उसने उनका विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ लाठी-डंडो व सरियों से जमकर मारपीट की। मारपीट में देवेंद्र की बाजू व चेहरे पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने शक्तिमान, राजन, अभिषेक व रजनीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।