शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहारनपुर में बनी काष्ठ की गणेश जी की मूर्ति भेंट की गई। इससे पहले भी काफी वीआईपी को सहारनपुर में बनी काष्ठ हस्तशिल्प मूर्तियां उपहार स्वरूप दी जा चुकीं हैं। उद्योग उपायुक्त वीके कौशल ने बताया कि यह मूर्ति पुल बंजारान स्थित एक प्रतिष्ठान से ली गई। काष्ठ हस्तशिल्प उत्पाद तैयार करने वाले अजय राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए उनके यहां से खरीदी गई थी। उनके यहां से पहले भी वीवीआईपी को देने के लिए गणेश जी, राधा कृष्ण, कृष्ण जी, हनुमान जी, सरस्वती और अर्जुन रथ आदि खरीदे जाते रहे हैं।
प्रधानमंत्री को भेंट की गई सहारनपुर में बनी गणेश जी की मूर्ति
byHavlesh Kumar Patel
-
0