शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत जनपद के विकास खण्ड-मोरना में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 07 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में 250 अभ्यर्थियों ने जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 128 अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ एडीओआईएसबी सुरेन्द्र सिंह, एडीओ एजी अंकुल शर्मा द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह द्वारा विभागों की नीतियों पर प्रकाश डाला और रोजगार मेले आये कौशल विकास मिशन अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों को उपरोक्त गतिविधियों के बारे में बताया गया और मेंले में उपस्थित अभ्यार्थियों से आह्वान किया कि वह ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेलों में अधिक से अधिक अभ्यार्थी भाग ले और आत्म निर्भर बनें। कार्यक्रम में योगेन्द्र, राजपाल सिंह, अश्वीन मलिक, ब्रह्मानंद, अक्षय, मन्जूशर्मा, सुनील कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आगामी रोजगार मेला 22 फरवरी को विकास खण्ड-सदर अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जायेगा।