मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक में औषधि विभाग की कार्यवाही का विरोध किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। तायल मेडिकोज पर आयोजित मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक में पिछले दिनो औषधि विभाग द्वारा चार-पाँच कैमिस्टो पर की गयी जाँच का मुददा छाया रहा। उक्त के सदर्भ में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान ने कहा कि सभी दवा व्यापारियों ने औषधि बिल से खरीदी हैं और पक्के बिल द्वारा ही बेची गई हैं, जिसका भुगतान भी चैक द्वारा ही किया गया है, इसीलिए दवा व्यापारी किसी भी मामले में किसी प्रकार से दोषी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि  अगर कोई नमूना पास नहीं होता है या मानक के अनुरूप नहीं निकलता है तो उसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी निर्माता की होगी।

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी व्यापारियों को यह भी अवगत कराया कि आप मानक अनुरूप बगैर किसी भय के व्यापार करें। सभी दवाएं बिल से खरीदें और बिल से ही बेचें। इसके बावजूद यदि कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जाती है तो मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन उसका डटकर विरोध करेगा। 

बैठक में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक चेयरमैन प्रमोद मित्तल, चैयरमैन सत्यपाल सिंह, कार्यवाहक महामंत्री दिव्य प्रताप सोलंकी, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, मनीष गर्ग, बागेश् अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, सचिन त्यागी, मुकेश सोम, सुधीर त्यागी मयंक बसल, अभिषेक वालिया, सुबोध जैन, पंकज तनेजा आदि दवा व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

बता दें कि अभी हाल ही में कुछ दवा व्यापारियों के यहा  डमकपबपदम ज्ंइ ब्ीजउवतंस वितजम की ेंउचसपदह की गई थी, जिसमें दवा व्यापारियों को बिना किसी दोष के मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post