शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हस्तशिल्पियों के लिये हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों में प्रतिभाग करने पर उद्योग विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
उपायुक्त ने जनपद के समस्त हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि प्रदेश स्तरीय मेलों में प्रतिभाग कर योजना का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में सम्पर्क किया जा सकता है।जनपद में हस्तशिल्पियों के लिये हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ
byHavlesh Kumar Patel
-
0