चुनाव के लिए तैयार जिला प्रशासन, 100 साल के मतदाताओं को माला पहनाकर किया जायेगा स्वागत

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को लोकसभा चुनाव तैयारी के लिए स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन दोनों तैयार है। कछार में 1551 पोलिंग बूथ में 61 संवेदनशील है जिसके लिए पटृरोलिंग की जा रही है। इस बार नैटृरिप की जगह आइएसबीटी में स्टृरोंग रुम बनाया जायेगा। कछार में 13,51,496 वोटर है जिसमें 105 सौ साल से उपर है। वरिष्ठ पत्रकार मदन सिंघल ने सुझाव दिया कि सौ साल से ऊपर के वृद्ध मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया जाए तो डीसी एवं एसपी ने तत्काल हां करदी। 2019 में 11,91,289 वोटर थे वो 1,44 000 इस लोकसभा चुनाव में बढ गये हैं। इस साल 23072 नये वोटर है। कछार में पुरूषों एवं महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर ही है। 

    कछार जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव के तैयार है। पुराने स्टाफ को समय से पुर्व ही स्थानांतरित कर दिया गया है। सुरक्षा के कङे इंतजाम के लिए कछार पुलिस समय से पहले ही समीपवर्ती राज्यों से संपर्क कर लिया है। संवेदनशील बुथों को सामान्य बनाने के लिए दिनरात पटृरोलिंग की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post