शिव शक्ति मंडल ने तीन दिन में 12000 भक्तों को भोजन कराया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सोनाई रोड के नवगठित शिव शक्ति मंडल ने बराकघाटी के सुप्रसिद्ध भूवन मेला में तीन दिन आने जाने वाले भक्तों के लिए बैठने विश्राम करने के साथ साथ अन्य सेवा भी उपलब्ध करायी। अध्यक्ष युवा व्यवसायी वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि भूवन पहाड़ कृष्णा नगर के समक्ष मुख्य द्वार के सामने तीन दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें 12000 भक्तों को स्वादिष्ट एवं शुद्ध भोजन महाप्रसाद भंडारा में बिठाकर आत्मीयता के साथ परोसा गया। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया। सचिव सुसांत देबनाथ जगदीश प्रसाद ग्वाला के साथ अनेक भक्तों ने दिनरात सेवा प्रदान की। 

शंकर भगवान् की प्रेरणा एवं भक्तों के आशीर्वाद से हर साल भंडारा ओर अधिक सुविधाओं के साथ आयोजन किया जायेगा। शिवरात्रि के बाद सावन के महिने कावङयात्रियों के लिए भी शिविर आयोजित करने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जायेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post