मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज बराक चाय श्रमिक यूनियन और बराक वैली चाय युवा कल्याण समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व द्वारा जन हित विशेष कर चाय जनगोष्ठी के कल्याण के लिए शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन से प्रोत्साहित और आशावादी होकर गुवाहाटी के पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रति निष्ठा का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
पार्टी में शामिल होने वालों में सांसद और यूनियन अध्यक्ष कृपानाथ मलाह और महासचिव राजदीप ग्वाला के नेतृत्व में शामिल होनेवाले में थे यूनियन के सह साधारण सम्पादक रवि नूनिया और खिरोद कर्मकार, सम्पादक बाबुल नारायण कानू, सह सम्पादक दुर्गेश कुर्मी, राजेंद्र प्रसाद रबीदास, आर्गेनाइजर रवीन्द्र शील, बराक चाय युवा कल्याण समिति के कार्यकारी सभापति सचिन साहू, और साधारण सम्पादक गंगासागर (बीजू) कर्मकार, भुवन रबीदास, बाबुल कालिंद्री, बिमल दुसाध, जयदेव कोईरी, रामदुलाल मुड़ा विनय नायक, उत्तम रबीदास, प्रदीप कोईरी और अन्य लोग।
पार्टी के पदेन प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता, मंत्री जयंत मल्ला बरुआ, मंत्री पीयूष हजारिका, सांसद पल्लबलोचन दास ने पार्टी में योगदान करनेवाले बराक के करीब 50 सदस्यों को दलीय उत्तरीय और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। बराक चाय श्रमिक संगठन एवं बराक वैली चाय युवा कल्याण समिति संपूर्ण बराकघाटी में चाय जनगोष्टी से जुड़े श्रमिकों एवं कामगारों में अहम भूमिका निभाती है जिसके प्रायः सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया।
Tags
miscellaneous