राष्ट्रीय लोक अदालत में किया 889 वाद का निस्तारण, 21 हजार 670 रुपये का अर्थदंड वसूला

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। राष्ट्रीय लोक अदालत में 889 वाद का निस्तारण किया गया। इस दौरान 21 हजार 670 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। यहां सिविल न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में अपर जिला सत्र न्यायाधीश निधि की अदालत में पांच वाद का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। इस दौरान दो हजार 500 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। एसीजेएम परविंदर सिंह की अदालत में सर्वाधिक 528 वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 11 हजार 810 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। सिविल जज जूनियर डिवीजन जेएम की अदालत में 156 वाद निस्तारित कर चार हजार 350 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन /जेएम की अदालत में भी 200 वाद का निस्तारण कर तीन हजार 10 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। निस्तारित वाद में सर्वाधिक संख्या पुलिस द्वारा किए गए चालान एवं आपसी सुलह के माध्यम से वाद समाप्त किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post