शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने समस्त सैक्टर ऑफिसर को निर्देश दिए कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप गतिविधियों के लिए ''Main Hoon Na'' के अन्तर्गत 09 एवं 10 मार्च को प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए मतदाता सूची पढकर सुनाई जाए। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर अपने अधीनस्थ पडने वाले प्रत्येक बूथ के ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए मतदाता सूची पढकर सुनाई जाए जिससे कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं वो अपना ससमय पंजीकरण करा लें।