शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिले में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 99 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू और भारतीय खाद्य निगम शामिल है। इस बार 15 दिन पहले ही क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं जबकि अभी गेहूं की कटाई भी शुरू नहीं हो पाई है। हर साल एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होती थी। इस बार भी अप्रैल के पहले-दूसरे हफ्ते में गेहूं खरीद होने की संभावना है। इस बार सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपए घोषित किया है। पिछली बार लक्ष्य से काफी कम गेहूं खरीदा जा सका था।बाजार में गेहूं का भाव सरकारी समर्थन मूल्य से ज्यादा है और बाजार में गेहूं के आटे का दाम 4000 रूपए प्रति क्विंटल है। गेहूं के तोल केंद्र स्थापित हो गए हैं लेकिन 15 मार्च से ही सूने पड़े हुए हैं।