शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के नानौता थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दो किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों किशोरो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हसनपुर लुहारी निवासी तनवीर 18 वर्ष पुत्र अफजल, साकिब 15 वर्ष पुत्र अफजल, अयान 17 वर्ष पुत्र इरशाद मोबाइल की पुरानी प्लेट और सर के उतरे हुए बाल खरीदने का काम करते थे। जब वह अपने काम से गांव वापस लौट रहे थे तो भोजपुर के निकट रोडवेज बस ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तनवीर और साकिब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अयान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नानौता अमित कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया, जबकि घायल अयान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।।