रिंकू गुप्ता, मुज़फ्फरनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है एक-एक बिंदु के साथ बूथ स्तर पर तैयारी को परखा जा रहा हैं। गुरुवार को एसडीएम ने पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल/ राज्य सशस्त्र बल के साथ कस्बा बुढाना एवं ग्राम जौला, परासौली में पुलिस सी.ओ. बुढ़ाना थानाध्यक्ष बुढाना व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की हिदायत दी कि लोकसभा चुनाव, रमजान, होली व ईद के त्योहारों को लेकर उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी अलर्ट मोड पर आ गई है।
एसडीएम ने मुख्य मार्ग से पैदल मार्च किया इस दौरान ग्रामीणों से संवाद कर आगामी त्यौहारों वी लोकसभा चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की और कहा की अगर किसी ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया यह चुनाव प्रभावित करने और गड़बड़ी करने की कोशिश की तो तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी कहां की प्रत्येक गांव से असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें मुचलका पाबंद किया जाएगा। त्योहारों व चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर यदि किसी ने अशोभनीय टिप्पणी या झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।