नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, राहुल सिंह ने संभाली कमान

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। जनपद में नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा और पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक राहुल सिंह ने ब्लॉक मवाना में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित किया, जिसमें कबड्डी एवं 400 मीटर की दौड़ बढ़ चढ़ कर युवाओं ने भाग लिया, कबड्डी एवं 400 मीटर दौड़ के विजेता को ट्राफियां दी गई।

इस दौरान बाबूराम धाम प्रधानाचार्य महर्षि दयानंद सरस्वती एवं कॉलेज के अध्यापक अमित कुमार, भवन चंद्र शास्त्री, विजयपाल सिंह आदि व्यक्तियों ने खेलकूद प्रतियोगिता का रिबन काटकर शुरुआत की और युवाओं को खेलों के विषय को बढ़ाने व अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post