आचार संहिता लगते ही चौक-चौराहों पर लगे होडिंग्स और पोस्टरों को हटवाने की मुहिम शुरू

गौरव सिंघल, देवबंद। आर्दश आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन की टीम ने नगर के चौक-चौराहों पर लगे होडिंग्स और पोस्टरों को पालिका की टीम के साथ उतरवाने का कार्य किया। एसडीएम अंकुर वर्मा और सीओ अशोक सिसौदिया के नेतृत्व में पालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय की टीम ने देवबंद नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे सियासी दलो के बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स को उतरवाया। पालिका टीम सभी होर्डिंग्स को उतारकर अपने ट्रक में भर ले गई। 

नगर पालिका की टीम ने नगर के स्टेट हाइवे, मजनूवाला रोड, सुभाष चौक, रेलवे रोड और एमबीडी चौक सहित नगर के अन्य स्थानों पर प्रचार के उद्देश्य से लगे सभी होर्डिंग्स पोस्टर जब्त कर लिए। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि किसी को भी बिन इजाजत होर्डिंग्स पोस्टर्स लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने पालिका की टीम को नगर के भीतरी क्षेत्रों में सघन अभियान चलाए जाने को निर्देशित किया है। इस दौरान सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार और विकास सहित पुलिस एवं पालिका की टीम मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post