मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। चुनाव अधिकारी रोहन कुमार झा ने मिडिया के समक्ष आगामी 26 अप्रेल को कछार में होने वाले चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया एवं नोमिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि आज से प्रक्रिया शुरू हो गयी है छुट्टियों को छोड़कर 4 अप्रेल दोपहर तक कोई भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकता है। 5 अप्रेल को सकुटनी होगी 8 अप्रेल तक नामांकन वापस भी कोई उम्मीदवार ले सकता है। मतदान 1551 मतदान केंद्रों में होगा जिसमें 210 महिला मतदान केंद्र तथा 14 आदर्श मतदान केंद्र होंगे। 100 साल से अधिक के बुजुर्गों को घरों एवं मतदान केंद्र पर सम्मानित किया जायेगा।
आब्जर्वर राज कुमार केंद्रे शिलचर सर्किट हाउस में मौजूद रहेंगे उनके साथ कोई भी मुलाकात करने शिकायत एवं सुझाव के लिए मिल सकते हैं। 3 अप्रेल को मुख्यमंत्री प्रत्याशी परिमल शुक्लवैद्य के नामांकन के समय शिलचर आयेंगे। पुलिस डीजीपी जीपी सिंह भी उसी दिन सुरक्षा के प्रबंध देखने के लिए आयेंगे। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने कहा कि 61 संवेदनशील इलाकों को पहले से ही पेटृरोलिंग करके नोर्मल बनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बंगला देश सीमा एवं नजदीक के राज्यों की सीमा सील रखने के साथ सुरक्षा के कङे बंदोबस्त किए गए हैं।
Tags
miscellaneous