तेंदुए ने दो किसानों को घायल किया

शि.वा.ब्यूरो, गंगोह। थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा में तेंदुए ने हमला कर दो किसानों को घायल कर दिया। अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ खेतों में भाग गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई थी। 

गांव अलीपुरा में जोगेंद्र पुत्र रतन सिंह और तरनजीत पुत्र महेंद्र सिंह अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक तेंदुआ ट्यूबवेल पर दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके खेत में आ गए। ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ वहां से भागने लगा, तभी दूसरी तरफ खड़े जोगेंद्र और तरनजीत पर भी हमला कर दिया। जिसमें दोनों जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाया और तेंदुए को वहां से भगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। 

वन दरोगा कमल सक्सेना, वन रक्षक गौरव चौधरी व सादा अली गांव पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उधर, तेंदुए द्वारा ग्रामीणों पर हमला किए जाने की घटना से आस पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post