शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में सेमिनार श्रृंखला का आयोजन किया गया। सेमिनार श्रृंखला का शीर्षक ‘इम्पोर्टेंस एण्ड रिलीवेंस ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग इन 21वीं सैन्चुरी’ रहा। सेमिनार का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) एसएन चौहान द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस सेमिनार श्रृंखला का उद्देश्य छात्रों को बीटेक ईसीई के विभिन्न क्षेत्रों जैसे इम्बेडिड सिस्टम डिजाईन, रोबोटिक्स, सिम्युलिटी इंजीनियर्स, डाटा एनेलिसिस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, सर्किट डिजाइनर, हार्डवेयर / सॉफ्टवेयर टैस्टिंग व प्रोग्रामिंग की दिशा में निर्देशित करना रहा। सेमिनार में छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार, वह जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस विषय पर चर्चा की। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के फील्ड में कैरियर बनाने के लिये पर्याप्त जानकारी और स्किल्स को भी सेमिनार में साझा किया गया। सेमिनार में यह भी बताया गया कि टैक्निकल स्किल के साथ पर्सनल स्किल, स्पेशलाइजेशन आदि बिन्दुओं पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
इस अवसर पर इं0 कनुप्रिया द्वारा विद्यार्थियों को निर्देशित व प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 एवं शानदार जॉब ऑप्शन वाला फील्ड है। इस फील्ड में जॉब को दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है जैसे-1. हार्डवेयर तथा 2. सॉफ्टवेयर। छात्र अपना कैरियर सर्किट डिजाईन, रोबोटिक्स, डिजिटल इलैक्ट्रॉनिक्स, वायरलैस टैक्नोलॉजी, सिग्नल प्रोसेसिंग, रिसर्च एण्ड डेवलमेंट तथा वीएलएसआई आदि से जुड़ी कम्पनियों में बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त नवरत्न कम्पनियों जैसे-बीएसएनएल, इसरो, डीआरडीओ आदि में, डिफेन्स के क्षेत्र में, आर्टिफीशियल इंटेलीजैंस व मशीन लर्निंग के क्षेत्र मेें छात्र अच्छा अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
अंत में श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान द्वारा छात्रों को अपने कैरियर को लेकर सजग एवं लक्षित रहने पर जोर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस सेमिनार श्रृंखला का उद्देश्य छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपार संभावनाओं को प्रकाशित किया जायेगा जिससे दिशाहीन छात्रों का मार्गदर्शन, इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों व शिक्षकों द्वारा किया जायेगा। संस्थान की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी द्वारा छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमें प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।