बाजार में धडल्ले से बिक रहा नकली सरसों का तेल, व्यापारियों ने की कार्रवाई की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। बाजार में नकली मस्टर्ड ऑयल (सरसों का तेल) धडल्ले से बिक रहा है, जिसे लेकर व्यापारियों ने रोष जताते हुए एक ट्रेड्रिंग कंपनी पर बाजार में नकली तेल बेचने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। नगर के व्यापारी अशोक, रोहताश सिंह, दीपक, अरविंद, सागर आदि ने आरोप लगाया कि एक ट्रेनिंग कंपनी बाजार में अलग-अलग नामों से लगातार नकली सरसों का तेल बेचकर व्यापारियों को ठगने का काम कर रही है और इससे ग्राहकों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि नकली तेल बाजार में बिकने से उनकी दुकानदारी पर भी फर्क पड़ने लगा है। जब इसकी जानकारी कराई गई तो पता चला कि उन्हें लगातार नकली तेल की सप्लाई की जा रही है। व्यापारियों ने अधिकारियों से मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post