गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना नकुड पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से व निशानदेही पर अवैध शस्त्र (निर्मित व अर्धनिर्मित) तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा के निर्देशन में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण व अवैध शस्त्रो/अस्त्रो की तस्करी की रोकथाम व वांछित-वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह नकुड़ के कुशल नेतृत्व में थाना नकुड़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मुकुल पुत्र कंवरपाल, कृष्णपाल पुत्र पुष्पेन्द्र व उत्तम पुत्र सुधीर को गंगोह तिहाहे से एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 30 खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ के बाद अभियुक्त मुर्तजा पुत्र शफीक उर्फ भूरा को भी ग्राम आसराखेड़ी के जंगल में बन्द पड़े भट्टे सेगिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे व निशादेही से 03 देशी बन्दूक 12 बोर, 02 देशी बन्दूक 315 बोर, 05 तमन्चे 12 बोर, 06 अर्धनिर्मित तमन्चे 12 बोर, 01 तमंचा अधबना 315 बोर, 01 नाल अर्धनिर्मित 12 बोर, 01 अर्धनिर्मित बॉडी व नाल 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 35 खोखे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व 04 मोमबत्ती बरामद हुए है। अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके है। मुर्तजा थाना नकुड़ का नामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही है। मुकुल, कृष्णपाल, उत्तम ने पूछने पर बताया कि जो तमंचा उनसे मिला है, वह उन्हें आयुष, आशीष व सेठी ने बेचने के लिए दिया था। ये लोग तमंचा कारतूस आस मौहम्मद व मुर्तजा से खरीद कर लाते है। आस मौहम्मद व मुर्तजा जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते है जिसमें तमंचे/बन्दूक बनाते हैं। तथा खाली कारतूस भरने का काम करते है। अभियुक्तगण ने बताया कि मुर्तजा व आशु नकुड़ से अम्बे जाने वाले रोड पर करीब 01 किमी आगे भोपाल के बन्द पड़े ईट्ट के भट्टे पर तमंचे व बन्दुक बनाते है। मुर्तजा ने पूछताछ पर बताया कि वह ज्यादा पढा लिखा नही है।