मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। अग्रवाल जागृति मंच निरंतर सामाजिक और धार्मिक कार्य में भाग लेती रहती है। इसी श्रृंखला में आज मंच की तरफ से एरा आमादैर, स्पेशल बच्चों की संस्था में कुकर एवं सीलिंग फैन और खाद्य सामग्री का योगदान दिया। संस्था प्रभारी ने अग्रवाल जाग्रति मंच की बहनों का जहाँ स्वागत किया, वही इस नेक काम के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी सहयोग करने का निवेदन किया।
परियोजना में संस्था की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, सचिव मनीषा गोयल, पूर्व अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल एवं रुचिका कनोई ने हिस्सा लिया। बता दें कि अग्रवाल जाग्रति मंच सालभर धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा जनसेवा के कार्यों में सदैव अग्रसर रहते हैं।