नवागंतुक औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने कार्यभार संभाला

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नवागंतुक औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। यहां तैनात ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद का स्थानांतरण बदायूं हो गया था। जिसके बाद महोबा में तैनात औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे को यहां औषधि निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवागंतुक औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने आज यहां पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। 

ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे ने एटा, महोबा में रहते हुए नकली दवा विक्रेताओं और अवैध रूप से नशे की दवा बचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे तेज तर्रार अधिकारी माने-जाते हैं। आशुतोष चौबे ने चार्ज लेने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनपद में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई करना, बिना लाइसेंस के दवा की बिक्री नहीं होने देना, अगर कोई मेडिकल स्टोर स्वामी अवैध रूप से नशीली दवा की बिक्री करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post