उदयन शालिनी केयर के तत्वाधान में महिला दिवस समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उदयन शालिनी केयर के तत्वाधान में महिला दिवस समारोह का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उदयन केयर के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी शालिनियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उदयन एक प्रेरणास्रोत है, जो कठिनाइयों को ही अपनी ताकत बनाकर नारी शक्ति को निखार रहा है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि शिक्षा ही हमारा चरित्र निर्माण करके हमें सजग, संपन्न व संपूर्ण बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि हमें हमेशा खुली आंँखों से सपने देखने चाहिए क्योंकि ऐसे सपने ही साकार होते हैं। 

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मल्होत्रा, बतौर विशिष्ट अतिथि उदयन शालिनी केयर के नॉर्थ जोन की नवांगतुक प्रबंधक अंजु चैधरी सहित उदयन शालिनी केयर की सलाहकार समिति के सदस्य व व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की निदेशक सुनीता गुप्ता व प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव के अभिनंदन एवं स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2021 से 2024 तक की शालिनियों एवं उनकी माताओं को आमंत्रित किया गया।

उदयन शालिनी केयर की सलाहकार समिति के सदस्य व व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं की उन्नति और विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर होना है। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अनेकानेक प्रकार की समाजसेवा की है, परंतु उदयन परिवार में सम्मिलित होकर इन लड़कियों को गोद लेकर पाँच वर्ष तक उनके शिक्षण कार्यक्रम व कार्यशालाओं का आयोजन करना अभी तक के समस्त कार्यों में सर्वोपरि एवं संतोषजनक है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक छात्रा को अपना आदर्श स्थापित करके प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ते रहना है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें शालिनी काजल एवं लवली शाक्य ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वैष्णवी तिवारी एवं संचिता सिंह द्वारा गाए मधुर गीत ने समस्त दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने वाले मेंटर को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाभार्थी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किए एवं उदयन केयर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उदयन संस्था के कारण ही उनके सपने साकार हो पाए हैं।

कार्यक्रम में मेंटर डॉ. नीलम मेहरोत्रा, सीए ऋचा बिंदल गोयल, डॉ. मोनिका अग्रवाल, मीरा खंडेलवाल, वंदना टंडन, पी. एस. ओबराय, जगप्रीत सिंह, अनुराग जैन, अनंतजीत कौर व प्रतिभा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बता दें कि उदयन केयर एक भारतीय एनजीओ (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) है, जिसे 1994 में पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया गया था, जो कमजोर बच्चों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करता है। इसने भारत के 15 राज्यों के 28 शहरों में  30,000 से अधिक बच्चों, महिलाओं और युवाओं के जीवन को प्रभावित किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post