जिलाधिकारी ने जानी ई-खसरा पड़ताल की प्रगति

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में चल रही ई-खसरा पड़ताल के कार्य की प्रगति जानने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने तहसील देवबंद के ग्राम शाहपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेखपाल द्वारा ई खसरा पड़ताल का कार्य संपादित कराएं जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण ग्राम में एक साथ सर्वे का कार्य शुरू किया जाए। जिससे शीघ्रता के साथ कार्य को पूरा किया जा सके।


जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में फसलों में हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर निर्धारित पोर्टल पर फीड किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कृषकों से बात कर उनकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होने कृषकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फसलों में हुए नुकसान का नियमानुसार मुआवजा यथाशीघ्र दिलवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी देवबन्द अंकुर वर्मा सहित ग्राम प्रधान एवं कृषक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post