शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिले में पिछले काफी दिनों से अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई बनाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत थाना जनकपुरी के गांव चक्रहेड़ी निवासी अनुसूचित जाति के एक युवक अमित कुमार ने थाना जनकपुरी पुलिस को दी शिकायत में अपने गांव स्थित चर्च के पादरी राकेश मैथूल पर आरोप लगाया कि उसने उसके माता-पिता को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने का प्रयास किया। पिछले दिनों उसने देखा कि पादरी उसके माता-पिता को बाइबिल दे रहा है और बाइबिल की शिक्षा बता रहा है।पादरी राकेश मैथूल के प्रभाव में उसके माता-पिता उससे भी नाराज हो गए हैं।
आरोप है पादरी राकेश मैथूल गांव चक्रहेड़ी और आसपास के गांवों के सीधे-साधे गरीब दलित वर्ग के लोगों को ईसाई बना चुका हैं। इस मामले की जानकारी होने पर बजरंग दल के नेताओं ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी ने इस मामले में आज उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने राकेश मैथूल को अपनी हिरासत में ले लिया है, लेकिन राकेश मैथूल की पत्नी के अचानक बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने के कारण कार्रवाई में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।