नृसिंह अखाड़ा में अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नृसिंह मंदिर  श्याम भक्त मंडल द्वारा सोमवार को अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। सचिव विकास सारदा ने बताया कि स्वर्गीय अशोक वैद की पुण्यतिथि पर शिवम एवं अनीश बैद द्वारा भंडारा लगाया गया। बङी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं ने सेवा प्रदान की।    पंडित मदन झा, मोहिनी अग्रवाल गोरधन डागा सीमा संता मंजू अनीश सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। विकास सारदा ने कहा कि पूर्णिमा एवं अमावस्या के अलावा भक्तों के निवेदन पर नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति सदैव तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post