गुरूचरण महाविद्यालय में एक दिवसीय मानक संस्कृत कार्यशाला

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गुरुचरण कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को 'एक दिवसीय मानक संस्कृत कार्यशाला' का आयोजन किया गया.  इस कार्यशाला का आयोजन भारतीय भाषा संघ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है।  कार्यक्रम कुमार भास्करवर्मा संस्कृत और प्राचीन अध्ययन विश्वविद्यालय, गुरुचरण कॉलेज और संस्कृत भारती पूर्वोत्तर भारत द्वारा प्रायोजित है।  इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रोफेसर, शैक्षणिक स्टाफ, विद्यार्थी, प्रोफेसर एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया।
गुरुचरण महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.  देव विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृत भारती पूर्वी भारत के प्राचार्य डॉ. शंकर भट्टाचार्य, कार्यशाला संयोजक कुमार भास्करवर्मा, संस्कृत एवं प्राचीन अध्ययन विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर उपस्थित थे।  रणजीत कुमार तिवारी, राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र-संगठन मंत्री श्री कमल शर्मा, नलबाड़ी शंकरदेव शिशु विद्यानिकेतन के शिक्षक श्री कृष्णराज बंशी, त्रिपुरा धर्मनगर महाविद्यालय के डाॅ.  अनिंदिता अधिकारी, असम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर।  गोविंद शर्मा और कई अन्य प्रोफेसर।  स्वागत भाषण रणजीत कुमार तिवारी ने कहा कि नये विद्यार्थियों एवं युवा वर्ग में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने एवं सहयोग बढ़ाने के लिए सरल संस्कृत भाषा का प्रचार एवं प्रसार करना आवश्यक है।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कमल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यशाला के आयोजन की प्रासंगिकता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी  
आधुनिक भारतीय शिक्षा प्रणाली जिसे सरल संस्कृत भाषा के अभ्यास से नया स्वरूप दिया जा सकता है विषय पर प्रासंगिक भाषण दिया।  कॉलेज के प्रिंसिपल.  अपने व्याख्यान में भाटिया देव ने कहा कि संस्कृत "देवताओं की भाषा" है और इस भाषा को पूरे समाज में फैलाकर भारतीय सभ्यता को बढ़ावा देना चाहिए।  डॉ।  डॉ गेबिंद शर्मा.  शंकर भट्टाचार्य, डॉ.  अनिंदिता अधिकारी ने संस्कृत भाषा की महानता और विविधता तथा आज के समाज में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया।  कार्यक्रम के आरंभ और अंत में संस्कृत गीत प्रस्तुत किये गये।  अंत में, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला समाप्त हुई।  सम्पूर्ण कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्राध्यापकों पर थी।  सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डाॅ.  केशव लुइटेल. ने किया। 








Post a Comment

Previous Post Next Post