मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लखीपुर पुलिस टीम ने एक इनोवा गाङी नंबर wb 02v 8006 को रोकने के बाद तलाशी ली। इससे 63.68 ग्राम हेरोइन के 5 साबुनदानी में पैक मिला। मोहम्मद जैनुल हुसेन लश्कर खासपुर भागा बाजार धोलाई थानाक्षेत्र कछार को गाङी सहित पुलिस कस्टडी में लेकर जांच शुरू कर दी है। 15 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया। कछार पुलिस ने दो दिन पहले दो महिलाओं के साथ 110 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर एवं हेरोइन धोलाई क्षेत्र से पकङी थी। धोलाई क्षेत्र में काफी वारदात होने से पुलिस सक्रिय हैं।
Tags
miscellaneous