शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में आन्तरिक गुणवत्ता और सुरक्षा तथा भारत मानक ब्यूरो दूहरादून के संयुक्त तत्वाधान में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 धमेन्द्र शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जिला विज्ञान क्लब के प्रभारी डॉ0 विकास शर्मा एवं देहरादून शाखा कार्यालय से आये वैज्ञानिक सचिन चैधरी, बीआईएस निदेशक सरिता त्रिपाठी, जिला संयोजक राजीव वर्मा अध्यक्ष ए ट्रस्ट टू रेजुवेनेट अर्थ एवं एनवायर सिस्टमस, रिसोर्स पर्सन भुवनेश त्यागी, नीरज शर्मा, एमडीएस विद्या मंदिर से संदीप मलिक, अनिल शास्त्री, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं विद्यालय अध्यक्ष रीटा दहिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जविल करके किया गया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपने अभिभावकों को सही गुणवत्ता का सामान खरीदने के लिए जो बीआईएस केेयर द्वारा बताया गया था, उसके बारे में चर्चा की। स्टेंडर्ड क्लब के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को उपभोक्ताओं को बीआईएस केयर ऐप के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया व विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बैज व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। नृत्यागना नेहा सैनी ने सरस्वती वन्दना पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कक्षा-10, 11 व 12 के 90 विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने भाग लिया। सचिन कुमार ने बताया कि फेयर एण्ड रिपोन्सिबल फोर आर्टिफिशयल इन्टिलिजेंस 1990 में पहले फोन आया फिर इंटरनेट आया, हर चीज के जितने फायदे होते, उतने ही दुष्प्रभाव भी होते है। उन्होंने कहा कि आज हम उपभोक्ता दिवस पर वस्तु के स्टेडर्टस यूज करना बताते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वस्तु का एक मानक तय होना जरूरी है, जिसको भारतीय मानक ब्यूरो ऐ पके द्वारा वस्तु की गुणवत्ता के बारे में पता किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता को भारतीय मानक ब्यूरो ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस ऐप को बीआईएस केयर द्वारा बनाया गया है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि बीआईएस ऐप के द्वारा विद्यार्थी या अभिभावकों को निम्नलिखित जानकारी प्रदान कराती है। जैसे - उत्पाद की खरीदारी करते समय आप उत्पाद तथा गुणवत्ता को लेकर अक्सर परेशान होते है, लेकिन अब आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बीआईएस केयर ऐप के द्वारा आप यह पता कर पायेगें कि आपने जो उत्पाद खरीदा है, वह गुणवत्तापूर्ण है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से किसी भी उत्पाद का लाइसेंस नम्बर, हॉलमार्क, एचयूआईडी आदि मानकों की जांच भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि बीआईओएस की स्थापना 1949 में हुई और यह कानून 2016 में लागू हुआ।
सरिता त्रिपाठी ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारत मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के विषय जैसे-उत्पादों के मानकीकरण, चिह्न और गुणवत्ता प्रमाणित करना, मानीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं एवं उद्योग को लाभ पहुँचाने हेतु, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि कार्यों में गुणवत्ता लाना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। उन्होंने कहा कि यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य, वितरण मंत्रालयों के अधीन कार्य करती है। उन्होंने कहा कि बीआईएस विभिन्न राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और अभियान जैसे- डिजिटल इंडिया, मेकिंग इण्डिया आदि सरकारी पहलों को सम्बोधित करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि बीआईएस केयर ऐप के द्वारा पानी की शुद्धता एवं गुणवत्ता मानको की जांच की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रेशर कूकर, आभूषण, खाद्य पदार्थ, विद्युत उपकरण इत्यादि की गुणवत्ता की जांच भी की जा सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं भारतीय मानक ब्यूरो ने संयुक्त रूप से उपभोक्ता जागरूक प्रदर्शनी भी लगायी गयी। कार्यक्रम में निवेदी, खुशनिगा, महरूनिशा एवं अनोखी ने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने किया तथा कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ एवं मेन्टर रूपेश कुमार व शुभम कुमार का विशेष योगदान रहा।