शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। पूर्व सपा जिला अध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया अपने समर्थकों के साथ सपा को बाॅय-बाॅय करते हुए बसपा के हाथी पर सवार हो गए है। अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मजाहिर हसन मुखिया ने उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू, देहात विधान सभा प्रभारी अजब सिंह और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी माजिद अली की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी छोडकर बसपा में शामिल होने की घोषणा की है।
बसपा मे शामिल होने के बाद मजाहिर हसन मुखिया ने गठबंधन प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते लगाते हुये कहा कि इस परिवार ने हमेशा हमारे समाज का इस्तेमाल किया और हमारे समाज व तमाम पिछड़े वर्ग का शोषण करने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि बसपा सर्वसमाज की पार्टी है और मुस्लिमों का भला सिर्फ बसपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल में बसपा ही भाजपा का मुकाबला करने में भी सक्षम है।