जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र स्थापित कंट्रोल रूम में पहुंचे और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन कार्यों में लगे वाहनों की जीपीएस के द्वारा उनकी स्थिति भी देखी। डीईओ ने  सी-विजिल एप के बारे में बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इस एप द्वारा कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में आचार संहिता लागू है। मतदाताओं की समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन की ओर से कंट्रोल रुम कार्य कर रहा है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। टोल फ्री नंबर 0132-1950 तथा टेलीफोन नंबर - 0132-2722322 है। मतदाता 24 घंटे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर मतगणना तक कंट्रोल रूम संचालित रहेगा। मतदाता किसी भी प्रकार की शिकायत अपने मोबाइल से टोल फ्री या फोन नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post