पूर्वोत्तर माहेश्वरी समाज का अर्ध कुंभ आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा, पूर्वोत्तर माहेश्वरी महिला संगठन, पूर्वोत्तर प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं पूर्वोत्तर माहेश्वरी सेवा न्यास के कार्यसमिति सदस्यों की संयुक्त बैठक रविवार दिनांक 17 मार्च 2024 को माहेश्वरी समाज सिलचर के आथित्य में सागरिका रिसोर्ट में संपन्न हुई। संपूर्ण पूर्वोत्तर से माहेश्वरी समाज की 22 शाखाओ से 150 सदस्यों ने इस बैठक में अंश ग्रहण किया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे महेश वंदना के साथ आरंभ करते हुए पूर्वोत्तर सभा अध्यक्ष बासु दम्माणी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राठी, सचिव राजकुमार सोमानी, सह सचिव मदन गोपाल बिहानी, कोषाध्यक्ष जुगल डागा, आँचल संगठन मंत्री पवन झंवर, महिला अध्यक्ष पूनम मालपानी, सचिव मधु झंवर, युवा अध्यक्ष रमेश राठी, सचिव नितेश लखोटिया, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा उपाध्यक्ष पूर्वांचल कैलाश काबरा, युवा उपाध्यक्ष महावीर चांडक सभा, न्यास चेयरमैन दाऊलाल सारदा, मैनेजिंग ट्रस्टी संदीप राठी, स्वागत अध्यक्ष प्रकाश सारदा एवं कुसुम सारदा, सिलचर सभा अध्यक्ष पवन राठी, सचिव ओम प्रकाश तापड़िया, महिला अध्यक्ष रेखा सारदा, सचिव सारिका मोहता, युवा अध्यक्ष जितेंद्र राठी, सचिव सतीश काबरा एवं माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट बराक वेली के चेयरमैन परमेश्वर लाल काबरा को मंच संचालक हरीश काबरा एवं रिंकू काबरा द्वारा मंचासीन करवाया।

भगवान महेश की आराधना करते हुए स्वर्गीय राम कोठारी, शरद कोठारी एवं अविनाश माहेश्वरी के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए बैठक आरंभ की गई, बैठक में माहेश्वरी महासभा द्वारा समाज हित में लिए गए निर्णय की जानकारी प्रस्तुत की गई तथा समाज के ज्वलंत पहलुओं जैसे कि समाज की घटती जनसंख्या, मातृ भाषा मारवाड़ी (राजस्थानी) का अधिक प्रयोग, विवाह की बढ़ती उम्र, राष्ट्र निर्माण में सहयोग, सयुंक्त परिवार के लाभ, खेल कूद में लगाव, सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव आदि विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। 
विशेष प्रस्तुति एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया, युवा द्वारा वेल्थ मैनेजमेंट पर सेमिनार किया गया एवं माहेश्वरी भवन निर्माण हेतु सभी के सहयोग के लिए आहवान किया गया जिसमें कुछ सदस्यों ने तुरंत ही अपनी सहमति दर्ज कराई, माहेश्वरी समाज द्वारा अथितियों के आवागमन, ठहरने, खानपान का विशेष ध्यान रखा गया तथा राजस्थानी लोक नृत्य, होली चंग की धमाल पर सभी अतिथियों ने आनंद उठाया सभा अध्यक्ष पवन राठी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जय महेश के जयघोष के साथ एक दिवसीय भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post