जजों ने पनियाली के ऐतिहासिक गुरूद्वारे में परिवार सहित किए दर्शन

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। पनियाली कासिमपुर के ऐतिहासिक गुरूद्वारा पातशाही 6 वीं में परिवार सहित माथा टेकने पहुंचे एसीजेएम देवबंद व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन का गुरूद्वारा कमेटी व संगत द्वारा अभिनंदन किया गया। बीती रात एसीजेएम देवबंद परविंदर सिंह व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन प्रिंस जिंदल परिवार सहित पनियाली गुरूद्वारा सालाना समागम के समापन पर गुरूद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे और अरदास की। धार्मिक प्रवृत्ति के एसीजेएम परविंदर सिंह ने कहा कि पातशाही छवीं के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में दर्शन कर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने संगत को सालाना समागम की शुभकामनाएं दी। 
जज प्रिंस जिंदल ने कहा कि वे स्कूल के समय से ही गुरूद्वारा साहिब जाते रहते है। गुरूद्वारों की सेवा भावना व मानस की जात सबै  एकै  पहचानबो सिद्धांत से उन्हें अच्छे कार्य करने की सीख मिलती है। गुरूद्वारा साहिब की सेवा संभाल रहे बाबा रणजीत सिंह व गुरूद्वारा कमेटी की ओर से जज परविंदर सिंह व उनकी पत्नी, प्रिंस जिंदल व उनकी पत्नी, देवबंद गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार आदि को सिरोपा व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बाबा रणजीत सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पवित्र सिंह, ईश्वर सिंह, नीलम रानी, जगदीश सिंह, कर्मजीत सिंह, राजपाल सिंह, जरनैल सिंह, कंवरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post