डीएम-एसएसपी ने उपकारागार का निरीक्षण किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबन्द। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने उपकारागार का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बैरकों की व्यवस्था को परखा और बंदियों से बातचीत की।  एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कोतवाली में बैठक के दौरान अधिनस्थों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए। 

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा देवबंद उपकारागार पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बारीकी से जेल की बैरक व्यवस्था को परखा और निरीक्षण के दौरान बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी चेक किया। उन्होंने बंदियों से बात करते हुए खाने और इलाज के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।  एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कोतवाली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधीनस्थों के साथ बैठक  कर माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने और जरुरी व्यवस्था को दुरुस्त करने को निर्देशित किया। इस दौरान सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया, देवबंद कोतवाली प्रभारी  संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post