आवश्यक सेवा विभाग के 02 कार्मिकों ने पोस्टल वोटिंग सेन्टर में मतदान किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों, आवश्यक सेवा विभाग के कार्मिक एवं पुलिस, कंट्रोल रूम स्टाफ, वीडियोग्राफर एव निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक मतदान के दिन अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान न  किये जाने के दृष्टिगत पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनका मत सुनिश्चत किये जाने निर्देश है। इस कार्य हेतु फैसीलिटेशन सेन्टर बनाये गये है।

गजेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित आवश्यक सेवा विभाग के 02 कार्मिकों द्वारा आज जिलाधिकारी न्यायालय में बने पोस्टल वोटिंग सेंटर पर जाकर ईडीसी के माध्यम से मतदान किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान पार्टी के समस्त कार्मिक, कल 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 13 अप्रैल को पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0 के माध्यम से प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रशिक्षण स्थल पर बने 07 फैसीलिटेशन सेन्टर बुढ़ाना 01, चरथावल 01, मुजफ्फरनगर 01, खतौली 01, पुरकाजी 01, मीरांपुर 01 के साथ अन्य जनपदों के मतदान पार्टियों के समस्त कार्मिकों के लिए 01 पर भोपा रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में मतदान कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post