शि.वा.ब्यूरो, खतौली। चीनी मिल के उपाध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 तक खरीद किए गये गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान 32.34 करोड़ गन्ना समितियों को भेज दिया गया है, उन्होंने कृषकों से आग्रह कियाकि समिति पर्ची के बिना सेंटर पर गन्ना आपूर्ति नहीं करें। समिति पर्ची मिलने पर ही गन्ने की कटाई करें। सेंटर पर गन्ना तौल कराने के बाद तुरंत गन्ना मूल्य भुगतान पर्ची प्राप्त करें। सेंटर पर एडवांस गन्ना नहीं डालें, समिति पर्ची के बिना गन्ना तौल कराने पर गन्ना मूल्य भुगतान का उत्तरदायित्व चीनी मिल का नहीं होगा। पेराई कार्य माह मई के प्रथम सप्ताह तक चलेगा।
त्रिवेणी चीनी मिल ने 1 अप्रैल तक खरीद किए गए गन्ना के मूल्य 32.34 करोड़ का भुगतान किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0