शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव में अवैध धन, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के इस्तेमाल को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के सुपरविजन तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक आन्नद देव मिश्रा के नेतृत्व में आज एफएसटी टीम तथा थाना पुलिस की संयुक्त चैकिंग के दौरान परासौली के पास से 01 गाड़ी से 200000/- रूपये जब्त किये गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज एफएसटी टीम तथा थाना पुलिस द्वारा चैकीक्षेत्र के गांव परासौली में काधला रोड पर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जब गाडी सं0 एचआर 10 एआर 3232 की तलाशी ली गयी तो उसमें सवार मोहित पुत्र बलवीर सिंह निवासी सोनीपत से 200000 रूपये बरामद किये गये, जिसके विषय में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। संयुक्त टीम धनराशि को जब्त कर लिया।