जिंदगी

तृषा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

जिंदगी में भरोसा करना है
तो अपने पर करना
न कि अपनो पर।
दुनिया है ये मतलब की
न की अपनेपन की।
जो करते है अपनेपन का दावा 
वो ही करते है दिखावा।
इसलिए जिंदगी में 
भरोसा करना है तो 
अपने पर न की अपनो के पर।
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
Comments