बरुनी मेला के अवसर पर बराक नदी के विभिन्न घाटों पर लोगों ने डुबकी लगाई

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक घाटी के बदरपुर घाट, सिद्धेश्वर बरुनी घाट के साथ सिद्धेश्वर शिव मंदिर घाट में पवित्र डुबकी लगाईं। वही बरुनी मेला को देखते हुए जिला प्रशासन के तरफ से पुख्ता व्यवस्था की गई थी। प्रथा के अनुसार आज लोगों ने अपने पूर्वजों के लिए 'पूजा' अर्चना की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया।  हर साल की तरह इस साल भी बराक घाटी के पारंपरिक श्री श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर कपिलाश्रम में मधुकृष्ण त्रयोदशी तिथि पर आज से बरुनी स्नान शुरू हो गया। 

बराक नदी घाट पर शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी मधुकृष्ण त्रयोदशी तिथि इस दिन सुबह 7.23 बजे शुरू हो रही है और रविवार सुबह 4.59 बजे तक रहेगी।यहां मधुकृष्ण त्रयोदशी के शतभिषा नक्षत्र में यानी बरुनी घाट पर स्नान करने से महान पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी पौराणिक मान्यता को ध्यान में रखते हुए हर साल काटीगोरा के बरुनी मैदान और दूसरी तरफ श्री श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर कपिलाश्रम महामिलन क्षेत्र बन जाता है। पड़ोसी राज्य मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा आदि राज्यों से हजारों श्रद्धालु यहां आकर स्नान करते हैं। तर्पण केवल शुभ स्नान के लिए ही नहीं, बल्कि पूर्वजों की आत्मा की सद्गति के लिए भी किया जाता है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post